Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot said on Friday that the Kota infants' death toll has been the lowest as compared to the last five-six years. At least four more infants have died in the first two days of January at the JK Lon hospital in Kota, taking the death toll to 104, officials said on Wednesday. Union Home Minister Amit Shah on Thursday described the protests against the Citizenship Amendment Act (CAA) as "mostly political" and asserted that no Indian will lose his or her nationality due to the newly enacted legislation.Shah also challenged Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi to show one clause in the CAA under which anyone is going to lose Indian citizenship.
राजस्थान के कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है. मौत का आंकड़ा 104 पर पहुंच गया है. साल के पहले दिन 3 बच्चों ने दम तोड़ा, जबकि गुरुवार को एक बच्चे की मौत हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक विशेष टीम आज कोटा स्थित जे.के. लोन हॉस्पिटल का दौरा करेगी. जिसमें जोधपुर एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर, स्वास्थ्य, वित्त और क्षेत्रीय निदेशक शामिल होंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को ‘ज्यादातर राजनीतिक’ करार दिया है, उन्होंने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि कोई भी भारतीय इस नए कानून के चलते अपनी नागरिकता नहीं गंवाएगा. शाह ने कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को सीएए में एक भी ऐसा प्रावधान दिखाने की चुनौती दी जिसके तहत किसी की भारतीय नागरिकता जा रही हो.
#KotaInfantDeath #AmitShah